भारतीय स्टेट बैंक की कार्पोरेट सीएसआर शाखा एसबीआई फाउंडेशन में दामोदर विरमाल का मार्गदर्शन वक्तव्य।

इंदौर | श्री विश्वामित्र शिक्षण संस्थान इंदौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग एवं मूकबधिर बच्चों को समर्पित सोशल मीडिया के अनुभव एवं युवाओं की आजीविका हेतु मार्गदर्शन वक्तव्य सत्र सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी कवि एवं पत्रकार दामोदर विरमाल आमंत्रित किए गए। 

संस्था के सदस्य कपिल शर्मा जी ने बताया कि हमारी संस्था दिव्यांग बच्चो को प्रशिक्षण के माध्यम से प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में प्लेसमेंट करवाने में सहयोग प्रदान करती है। भारतीय स्टेट बैंक की यह शाखा कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करती है। इसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे क्षेत्रों में सामाजिक और विकासात्मक कार्य करने के लिए स्थापित किया गया है, जिसका लक्ष्य वंचित समुदायों को सशक्त बनाना और समाज के कमजोर वर्गों के जीवन स्तर में सुधार करना है। यह विभिन्न कार्यक्रमों और साझेदारियों के माध्यम से देश भर में सकारात्मक सामाजिक प्रभाव पैदा करता है। 

इन्हीं उद्देश्यों के चलते संस्था के सभी दिव्यांग विद्यार्थियों को सोशल मीडिया एवं साइबर ज्ञान के लिए जागरूक करने हेतु वक्ता दामोदर विरमाल को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने वक्ता से सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान, साइबर अपराध के प्रकार एवं बचाव संबंधी जानकारी प्राप्त की। सभी बच्चों को मोबाइल का सही उपयोग करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। वक्ता दामोदर विरमाल विगत कई वर्षों से अपनी संस्था विद्यांजलि भारत मंच के तत्वाधान में सामाजिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज, एनजीओ एवं सोसायटी में बच्चे, बुजुर्ग, घरेलू महिला, विद्यार्थी एवं कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों को 2 घंटे के जागरूकता अभियान से जोड़कर लाभान्वित कर रहे है।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال