उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके ठंड और शीतलहर से बचने के लिए समाजसेवियों ने अपने निजी मद से अलाव जलवाकर ठंड से लोगों को बचाने में कर रहे हैं मदद। इस भीषण ठंड की कहर से बचाने के लिए संस्थापक कुसुम पाण्डेय/पत्नी शशिकांत पाण्डेय पूर्व प्रमुख सचिव न्याय जनपद न्यायाधीश प्रबंधक/संस्थापक नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय विधि महाविद्यालय गधियावा पट्टी प्रतापगढ़ के सौजन्य से दर्जनों सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। मोलनापुर क्षेत्र से लेकर स्नाकोत्तर महाविद्यालय पट्टी के गेट के दोनों तरफ भारी भरकम अलाव की व्यवस्था कराई गई है। वही कालेज में विधि और बीएड की परीक्षाएं संचालित हो रही है। इस भीषण ठंड में कई अन्य जनपदों से परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेने के लिए कड़ाके की ठंड में पहुंच रहे हैं। अलाव से लोगों को काफी राहत मिल रही है। यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है। विकास पाल बड़े बाबू ने बताया कि मोलनापुर क्षेत्र में जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों और मध्यम वर्गीय घरो के सामने अलाव जलवाए जा रहे हैं। अलाव की व्यवस्था देखकर लोगों ने पाण्डेय की सराहना करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं। चंदन सिंह पटेल भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर तृतीय, के सहयोग से ड्राइवर सुरेश पाल, सुवेक गिरी आदि के द्वारा लगातार लकड़ी पहुंचाई जा रही है।
कुसुम पाण्डेय ने ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जलवाए अलाव
byJP 9 NEWS
-