जौनपुर में दर्दनाक हादसा : चाइनीज़ मांझे ने ली शिक्षक की जान

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री ब्रिज (नया पुल) पर गुरुवार सुबह प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे ने एक और मासूम परिवार की खुशियाँ छीन लीं। उमरपुर हरिबंधनपुर निवासी 40 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक संदीप तिवारी की तेज धार वाले मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 8 बजे उस वक्त हुआ, जब वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर बाइक से वापस लौट रहे थे।
बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौटते समय हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह शिक्षक संदीप तिवारी अपनी दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी मन्नत को सेंट पैट्रिक स्कूल पहुँचाकर घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक शास्त्री ब्रिज के पास पहुँची, सड़क के ऊपर लटक रहा घातक चाइनीज़ मांझा उनकी गर्दन से तेज़ी से लिपट गया। धार इतनी तेज थी कि गहरा घाव बनते ही वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिवार में कोहराम

राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। 

प्रतिबंध के बाद भी खुलेआम बिक रहा चाइनीज़ मांझा

प्रतिबंधित होने के बावजूद शहर में खुलेआम बिक रहे चाइनीज़ मांझे से आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने प्रशासन की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में भारी आक्रोश है कि कार्रवाई के बावजूद भी यह खतरनाक मांझा बाज़ारों में धड़ल्ले से बिक रहा है।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال