दिल्ली के लालू पहलवान ने खलीफा को हराया

गोरखपुर के खलीफा को चित्त कर जीती कुश्ती
सुजानगंज : स्थानीय क्षेत्र के छंगापुर में सत्यम पहलवान के संयोजन और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से एक विराट दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में दिल्ली के लालू पहलवान ने गोरखपुर के खलीफा को चारों खाने चित्त कर मुख्य मुकाबला अपने नाम किया।
इस आयोजन में कुल 20 जोड़ी पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
अन्य मुकाबलों में, सुजानगंज के सत्यम ने मेरठ के अरशद को, प्रयागराज के अरविंद तिवारी ने गाजीपुर के गजाधर को, नेपाल के बादल थापा ने कानपुर के काशी को और अयोध्या के सुदामा ने मिर्जापुर के कासिम को पराजित कर जीत हासिल की। इन पहलवानों ने भी अपनी जीत से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम का उद्घोषक वाराणसी के लाला पाठक रहे, जबकि ओमप्रकाश (कृषि विभाग) और संतलाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सपा नेता पंकज मिश्रा, बसपा नेता विनोद मिश्रा और भाजपा नेता व सुजानगंज ब्लॉक प्रमुख पति श्रीप्रकाश शुक्ला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
दंगल के अंत में, आयोजक सत्यम मिश्रा ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال