रघुवीर महाविद्यालय को स्वायत्तता का दर्जा मिला

कुलपति ने शासन प्रणाली हेतु सदस्य नामित किए

सुजानगंज : क्षेत्र के रघुवीर स्वायत्तशासी महाविद्यालय थलोई भिखारीपुर कला को यूजीसी और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा स्वायत्तता का दर्जा प्रदान किया गया है। स्वायत्तता मिलते ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति ने महाविद्यालय की शासन प्रणाली के लिए सदस्यों को नामित कर दिया है।

शासी निकाय (Governing Body) के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्रा को नामित किया गया है।

अकादमिक परिषद् के लिए तिलकधारी पीजी कॉलेज जौनपुर के शिक्षा संकाय से प्रो. अजय कुमार दुबे, गोविंद बल्लभ पंत पीजी कॉलेज प्रतापगंज जौनपुर के प्राचार्य प्रो. राकेश पांडेय और रज्जू भैया संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से प्रो. गिरधर मिश्रा को नामित किया गया है।

अध्ययन परिषद् (Board of Studies) में विभिन्न विभागों से सदस्यों को शामिल किया गया है। इनमें तिलकधारी पीजी कॉलेज जौनपुर के हिंदी विभाग से डॉ. सुषमा सिंह, आरएसकेडी पीजी कॉलेज जौनपुर के संस्कृत विभाग से डॉ. श्याम सुंदर उपाध्याय और राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज जौनपुर के अंग्रेजी विभाग से डॉ. नेहा शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, गोविंद बल्लभ पंत महाविद्यालय प्रतापगंज जौनपुर के समाजशास्त्र विभाग से डॉ. गौतम आनंद सिंह और राजनीति शास्त्र विभाग से डॉ. रवींद्र कुमार सिंह को नामित किया गया है। राजकीय महाविद्यालय गाजीपुर के गृह विज्ञान विभाग से डॉ. शिखा सिंह, मड़ियाहूं पीजी कॉलेज जौनपुर के प्राचीन इतिहास विभाग से डॉ. आशुतोष शर्मा और राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ जौनपुर के बीएड विभाग से डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा भी अध्ययन परिषद् के सदस्य बनाए गए हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नामित सभी सदस्यों के साथ महाविद्यालय की विभिन्न समितियों का गठन कर लिया गया है। अब महाविद्यालय जल्द ही अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथियां और अन्य गतिविधियों की घोषणा करेगा।

रघुवीर महाविद्यालय पूर्वांचल विश्वविद्यालय का एकमात्र स्वायत्तशासी महाविद्यालय है, जिसे नैक द्वारा बी प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त है। स्वायत्तता मिलने से जनपद के छात्रों और अभिभावकों को विशेष सुविधा मिलेगी।

क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने महाविद्यालय के प्रबंधक और प्राचार्य को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال