सोशल मीडिया ज्ञान और साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम

सोशल मीडिया ज्ञान और साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम सत्र के माध्यम से युवाओं को जागरुक कर रहे है - दामोदर विरमाल 

इंदौर | इंदौर के कवि एवं वक्ता दामोदर विरमाल शहर की निजी संस्थाओं, कोचिंग, स्कूल, कॉलेज और एनजीओ में युवाओं और कार्यरत कमर्चारियों को सोशल मीडिया ज्ञान और साइबर अपराध के प्रति लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लाभान्वित कर रहे है। जिसके अंतर्गत सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान, साइबर अपराध के प्रकार, बचने के उपाय के साथ ही नशामुक्ति, बॉलीवुड का दुष्प्रभाव, बाहरी भोजन, परिवार एकता, एवं भारतीय संस्कृति आदि विषयों पर छोटी छोटी कविताओं के माध्यम से वक्तव्य देकर बहुत ही आसानी से भविष्य में सतर्क व सावधान रहने के अनुभव सिखाए जा रहे है।

यह अभियान इंदौर की प्रतिष्ठित डिजिटल फर्म सिद्धार्थ क्रिएशन इंडिया एवं संस्था विद्यांजलि भारत मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम 1 से 2 घंटे का होता है जिसमें सभी विषयों को बहुत बारीकी से समझाया जाता है, विद्यार्थियों/कमर्चारियों के द्वारा पूछे जाने वाले सोशल मीडिया एवं साइबर अपराध से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर उदाहरण देकर समझाएं जाते है। सत्र समाप्ति के बाद सभी को ई - सहभागिता प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाते है। 

अभियान संचालक दामोदर विरमाल ने बताया कि कोई भी ऐसा संस्थान, एनजीओ या सोसायटी जहां बच्चे पढ़ाई, कर्मचारी काम या आमजन निवार कर रहे है, वो मुझे वक्तव हेतु गूगल फॉर्म के माध्यम से आमंत्रित कर सकते है, जिसकी लिंक मेरे इंस्टाग्राम बायो में उपलब्ध है। और मेरा दावा है कि इस सत्र में शामिल होने के बाद आप भविष्य में कभी भी अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी के शिकार नहीं बनोगे। जीवन में सुरक्षित और सतर्क रहने के लिए इस प्रकार के जागरूकता अभियान हर शहर में होना चाहिए। 

दामोदर विरमाल संस्था विद्यांजलि भारत मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। यह संस्था विगत 2014 से घरों में छिपी युवा एवं प्रौढ़ प्रतिभाओं को निशुल्क व निस्वार्थ भाव से मंच और सम्मान प्रदान करने हेतु निरंतर सक्रिय है। दामोदर विरमाल को उनकी उपलब्धि के लिए अभितक 20 से अधिक राष्ट्रीय सम्मान व पुरुस्कार प्राप्त है।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال