डॉ. अभय प्रताप सिंह एवं डॉ. सुष्मिता सिंह ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का किया स्वागत
जौनपुर। नईगंज पेट्रोल पंप के समीप व तेज डाग्यनोस्टिक सेंटर के सामने स्थित एसआरएस हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने फीता काटकर किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों से सुसज्जित एसआरएस हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर खुलने से जनपदवासियों को अच्छा इलाज भरपूर मिलेगा। यहां पर आने वाले मरीजों को अच्छी जांच और अच्छे इलाज सुगमता से मिल जाता है।
इससे पूर्व हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं आर्थोपेडिक सर्जन एवं रेडियोलॉजिस्ट गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. सुष्मिता सिंह ने बड़ा माला पहनाकर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके अलावा पति-पत्नी ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट किया। डॉ. अभय प्रताप सिंह ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह, शिवम सिंह को सम्मानित किया।मछलीशहर के भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह एवं डॉ. सुष्मिता सिंह ने संयुक्त रूप से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को राधाकृष्ण की प्रतिमा भेंट किया। सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने अस्पताल की साज सज्जा और व्यवस्था की सराहना की।
इस मौके पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव, विधायक रमेश मिश्रा, विधायक रमेश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, स्कन्द पटेल, पप्पू सिंह, डॉ. मनोज सिंह वत्स, पवन कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, एसआरएस हॉस्पिटल एवं तेज डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक, प्रबंधक राज बहादुर सिंह, बृजेश सिंह सोलंकी माधोपट्टी, तेज डायग्नोस्टिक सेंटर की मालकिन बबिता सिंह, रोहित सिंह रूपल, शशि सिंह, आदर्श सिंह, प्रियांशू सिंह, साहब लाल, नीतू सिंह, विनय सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Tags
जौनपुर