गांवों के विकास से ही देश का विकास संभव : सीमा द्विवेदी
सुजानगंज
क्षेत्र पंचायत की बैठक शनिवार को ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख उषा श्रीप्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. कई नई महत्वपूर्ण बातों पर हुई चर्चा.
जिसमें पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई एवं सदस्यों से कार्य योजना का प्रस्ताव लिए गए। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने बताया कि सरकार की मंशा है कि सरकार की हर योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। जब गांव का विकास होता है तब देश का विकास होता है, विकास की आत्मा गांव में बसती है। सांसद द्वारा 65 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित किया गया। ब्लॉक प्रमुख उषा श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी गांवों को मुख्य विकास धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। दिव्यांगजन का माल्यार्पण का स्वागत करती ब्लॉक प्रमुख उषा श्री प्रकाश शुक्ल
जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, खंड विकास अधिकारी एस० एन० चतुर्वेदी, सुधीर तिवारी,चन्दन तिवारी,मुन्ना मिश्र सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे। कार्यक्रम के पूर्व खंड विकास अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करम चन्द मौर्य सहायक विकास अधिकारी कृषि ने किया।