मड़वा ने 51 रनों से शानदार जीत हासिल कर ट्राफी पर किया कब्जा

आदर्श सपोर्टिंग क्लब थलोई में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन 

मड़वा ने 51 रनों से शानदार जीत हासिल कर ट्राफी पर किया कब्जा

मड़वा ने समीर एण्ड इलेवन को 51 रन से हराया 
सुजानगंज

 क्षेत्र के आदर्श सपोर्टिंग क्लब थलोई मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच का हुआ सम्मान । समापन मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वंदना पटेल भाजपा नेत्री ने फीता काटकर किया. जहां पर मड़वा 15 ओवर में 141 रन 5 विकेट बनाए तथा दूसरी पाली के लिए खेलते हुए समीर एण्ड इलेवन की टीम 12.5 ओवर खेलते हुए 90 रन पर आल आउट हो गये। मड़वा की टीम 51 रनों से विजई हुए। जहां पर अंपायर के रूप में अशोक यादव तथा रमा पति पटेल तथा कमेंटेटर के रुप में शुभम जायसवाल,अजय यादव,रोहित यादव, अनिल यादव तथा स्कोरर कुन्दन मिश्र, राहुल सरोज मैन आफ द मैच अमरेश तिवारी मैन ऑफ द सीरीज अंकुर यादव तथा जीतने वाली टीम को 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार तथा हारने वाली टीम को 50 हजार का पुरस्कार दिया गया। इस टूर्नामेंट के आयोजक उमा शंकर पटेल,जावेद अहमद,विशाल पटेल,जय प्रकाश पटेल रहे वहीं पर अतिथि के रूप में रियासत अली प्रधान,अरविंद सरोज, राय साहब पटेल, राजेश उपाध्याय सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال