मछलीशहर,जौनपुर
भाजपा द्वारा चलाया जा रहा "संविधान गौरव अभियान" के तहत खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया यह आयोजन मछलीशहर क्षेत्र के ग्राम सभा लहुरी घिसुआ में बन्दना पटेल भाजपा नेत्री भावी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 34 पद के प्रत्याशी द्वारा यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री डाक्टर सिंह द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का संविधान हमारे देश की आत्मा है हम सभी संविधान के दायरे में रहकर सारे कार्य को करते है।बता दें कि बाबा साहब को सबसे ज्यादा सम्मान देने का काम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचतीर्थ के रूप में किया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान किसी ने किया है तो वह कांग्रेस ने ही किया है।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों के साथ बैठकर खिचड़ी ग्रहण की।इस अवसर पर पूर्व प्रधान हवलदार पाल एडवोकेट, उमाशंकर पटेल, कपिल यादव, लल्लन गौतम, नन्हे, फूलचंद,अमृतलाल गौतम, जवाहरलाल, श्यामलाल बिंद सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
Tags
मछलीशहर