सुजानगंज,जौनपुर
बाल रोग विशेषज्ञ जौनपुर के प्रसिद्ध डॉ अभिषेक मिश्र ने एस.एस. चाइल्ड केयर का फीता काटकर किया शुभारंभ क्षेत्रीय लोगों में दिखी खुशी.
एस,एस,चाइल्ड केयर क्लीनिक यूको बैंक के सामने बेलवार रोड पर संचालित हो रहा है. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जौनपुर के प्रसिद्ध डा.अभिषेक मिश्र के द्वारा फीता काटकर किया गया, डॉ मिश्रा ने कहा कि डाक्टर एक भगवान के स्वरूप होते हैं, हर मरीज बहुत ही उम्मीद और विश्वास के साथ डॉक्टर के पास आता है डॉक्टर को चाहिए की मरीजों का इलाज पूरी इमानदारी से करना चाहिए इस क्लिनीक के खुल जाने से क्षेत्र के मरीजों को अब कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है. क्लिनीक के संचालक डा० अजीत गिरी के द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. उद्घाटन के दिन अनुभवी डाक्टरों द्वारा मरीज नि:शुल्क इलाज और दवा वितरित किया गया. इस अवसर पर डॉ.वारिस अली, डा.विमल त्रिपाठी,डा.विशाल मिश्रा, डा.राम अकबाल पाल, डा.विनय त्रिपाठी,डा.प्रमोद के सिंह,डा.चंदन त्रिपाठी, बृजेश तिवारी सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे.
Tags
सुजानगंज