सुजानगंज,जौनपुर
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष सुजानगंज राजीव मल्ल ने अपने हमराहियों के साथ एक अभियुक्त प्रदीप कुमार यादव निवासी सरायभोगी थाना सुजानगंज को सोमवार दोपहर बाद गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव मल्ल ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसे आज बदलापुर तिराहा के पास से हिरासत में लिया गया और उचित कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. अभियुक्त के पास से दो जोड़ा सफेद धातु की पायल व दो जोड़ा सफेद धातु की बिछुआ और 2000 रुपये नगद बरामद किया गया. गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह,का0अजय कुमार,का0अरविंद सिंह रहे.