सुजानगंज,जौनपुर
क्षेत्र के बालामऊ में सीए विजय त्रिपाठी के आवास पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रध्दालु उपस्थिति हुए. कार्यक्रम में भागवत शिव और पार्वती जी की झांकी निकाली गई जिसमें भगवान शिव के विवाह का समारोह आयोजित किया गया. वहीं पर वृंदावन से पधारे कथा वाचक श्री अखिलेशानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान की लीला अद्भुत है जीवन को उनके नाम करके देखो जीवन सुखमय हो जायेगा. उन्होंने कहा कि चित्र में भगवान नहीं होते भगवान तो चरित्र में होते है. हर व्यक्ति निरोगी रहना चाहता है पर रोग रामरस का लग जाए तो जीवन धन्य हो जाता है. इस अवसर पर आयोजक विजय त्रिपाठी, संजय कुमार त्रिपाठी ने आए हुये समस्त भक्तों के प्रति आभार प्रकट किया.