भुंईधरा मोड़ ने कई लोगों की ली जान सैकड़ों की संख्या में लोग हुए घायल
सुजानगंज,जौनपुर
क्षेत्र के सुजानगंज से कुंदहा मार्ग पर भुंईधरा बेलवार गांव के मोड़ पर आये दिन दुघर्टना घट रही है जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो कई लोगों को बिस्तर पर आराम करना पड़ रहा है घायल होने के कारण यह मोड़ दुर्घटना वाला मोड़ नाम पड़ता जा रहा है मनोज कुमार श्रीवास्तव, सत्यम तिवारी, पुष्कर मिश्रा जैसे कई लोगों ने बताया कि जो बाहर से लोग इस मार्ग पर वाहन द्वारा यात्रा करते हैं उन्हें अंधे मोड़ की जानकारी नहीं होती है तथा सड़क के आसपास घनी झाड़ियां के चलते यहां पर मोड़ दिखाई भी नहीं पड़ता है जिससे बार बार घटनाएं घटित हो रही है मोड़ के दोनों तरफ साफ सफाई तथा बेकर सड़क के दोनों तरफ बना दिया जाय तथा रात्रि समय में दिखाई देने वाला रेडियम डिस्प्ले बोर्ड जिस पर अंधा मोड़ लिखा हो तो ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है इस संदर्भ में पूछे जाने पर पीडब्ल्यूडी अधिकारी अमित सिंह ने बताया अधिकारियों से बातचीत करते हुए वहां पर दो ब्रेकर एवं रेडियम डिस्प्ले बोर्ड लगवा दिया जाएगा।अंधे मोड़ के चलते हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
Tags
सुजानगंज