मऊ
जिला शिक्षक कांग्रेस-मऊ द्वारा आयरन लेडी इन्दिरा गांधी जी के जन्मदिवस एवं मऊ जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नरोखर पोखरा स्थित सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक नेताओं ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।जिला शिक्षक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सिंह ने सभी शिक्षक नेताओं को अंगवस्त्रम प्रदान कर व माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।उन्होंने देश के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए।मुख्य वक्ता डॉ.सतोष कुमार सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने आर्थिक क्रांति,हरित क्रांति का सूत्रपात व पोखरण परीक्षण कर देश को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया।जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम ने लोगों से अपील की कि इंदिरा गांधी के बताए रास्ते पर चलकर देश को समृद्ध और ताकतवर बनाने में सहयोग प्रदान करें।
उत्तर प्रदेश शिक्षक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ.प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी की त्वरित निर्णय लेने की क्षमता एवं विलक्षण कार्यशैली ने लोगों को उन्हें आयरन लेडी कहने के लिए मजबूर किया।कार्यक्रम का संचालन चंदू भाई ने एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज सिंह ने किया। इस अवसर पर श्यामसुंदरयादव,विनीत,धनञ्जय,अभिषेक,नुरुल इस्लाम आदि उपस्थित रहे।
Tags
मऊ