बच्चों के हर गतिविधियों पर माताओं का होना चाहिए नजर - सीमा द्विवेदी

आदर्श माताओं का हुआ सम्मान 
सुजानगंज 

क्षेत्र के ज्ञान स्थली इंटर कॉलेज चैनपुर नागौली सुजानगंज में सोमवार को आयोजित आदर्श मातृ सम्मेलन में मेधावी छात्र-छात्राओं के आदर्श माता को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने एलजी से लेकर कक्षा 12 तक के अर्धवार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले लगभग 15 छात्र छात्राओं के आदर्श माता को माल्यार्पण करते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया वहीं पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदर्श माता वही है जो अपने बच्चों के सुबह सोकर उठने से लेकर शाम सोने तक सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखती बच्चों के नहाने खाने तथा प्रथम तक ध्यान देना सब मात्राओं की ही जिम्मेदारी होती है और सबसे पहले शिक्षा माता द्वारा ही मिलता है बच्चों को कार्यक्रम का संचालन सुरेश पटेल ने किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्या भावना पाठक,नर्सिंग यादव, मोहसिन हसन,अनुपमा सिंह, पवन तिवारी, रोहित गौड़ आदि उपस्थित रहे. विद्यालय के संरक्षक श्याम संतोष द्विवेदी ने आए हुए अभिभावकों एवं क्षेत्र वासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال