देवदूतों ने कराया गरीब परिवार के बीटिया का विवाह
सुजानगंज
क्षेत्र के बसरही अम्बा जी धाम बसरही पर आज बिना भाई व पिता के बीटिया के कन्यादान में देवदूत बनकर प्रवीण सिंह 'विकास' के द्वारा चलाये गये मुहिम में सफलता प्राप्त होने पर समस्त क्षेत्रवासियों एवं उनके सहयोगियों का उन्होंने आभार व्यक्त किया साथ ही आगे आने वाले समय मे ऐसी किसी भी गरीब परिवार की बीटिया जिसको पढ़ाई लिखाई एवं शादी विवाह में कोई भी मदद की आवश्यकता होगा वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।।
दो दिन से भी कम समय में ही चलाये गये इस मुहिम में लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया और कन्यादान के इस मुहिम में लगभग 2.15 लाख की धनराशि प्राप्त हुआ जिससे बीटिया के विवाह में सभी ब्रांडेड कम्पनियों का सामान जैसे फ्रिज, कूलर, आलमारी, बक्सा, स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, मिक्सर, सोफा, बेड, कुर्सी, मेज अन्य घरेलू सामान के साथ बर्तन, फल, मिठाई कपड़ा एवं सोने चांदी का गहना व अन्य सामग्री दिया गया।।
Tags
सुजानगंज