दो माह से वेतन रुकने पर जेई संगठन ने दिया धरना का नोटिस ।

 10 अक्तूबर से अवर अभियंता और प्रोन्नत सहायक अभियंता, अधीक्षण अभियंता जौनपुर के कार्यालय के समक्ष दर्ज करेंगे उपस्थिति ।

 दुर्गा पूजा व दशहरा के त्योहार के मध्य उत्पन्न हो सकता है बिजली का संकट ।
जौनपुर । 

बिजली विभाग के अवर अभियन्ता व प्रोन्नत सहायक अभियन्ताओ का विगत दो माह अगस्त और सितंबर 2024 का वेतन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है जिसके संबंध में उच्चाधिकारियों द्वारा न तो कोई पत्र दिया गया और न ही पूछने पर कोई  सार्थक जवाब ही दिया जा रहा है। वेतन रुकने से बिजली विभाग के इंजीनियरों के साथ तमात आर्थिक समस्या यथा लोन का EMI बाउंस होना, LIC की किश्स, मकान का किराया, दवा /इलाज का खर्च आदि जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके संबंध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन शाखा जौनपुर के पादाधिकारियों द्वारा अधीक्षण अभियंता मंडल प्रथम जौनपुर से दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को मुलाकात कर वेतन निर्गत कराने हेतु अनुरोध किया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि चेयरमैन साहब के आदेशानुसार बिजनेस प्लान योजना के पूर्ण हुए कार्यों का 95% से अधिक मापन अवर अभियंताओं द्वारा किया जा चुका है और जो कार्य ठेकेदार की कमी अथवा सामग्री की कमी के कारण अभी तक नहीं हुए हैं उनका मापन ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया जाना विभागीय नियमों के विपरीत है । जेई संवर्ग द्वारा अपना कार्य ससमय पूर्ण किया गया है ऐसे में वेतन रुकने की कार्यवाही नियमविरुद्ध, अमानवीय तथा उत्पीड़नात्मक है । 
आश्वासन मिलने के पश्चात भी अभी तक वेतन न आने पर विवश हो कर जेई संगठन शाखा जौनपुर के द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2024 से आन्दोलन की नोटिस दी गई । नोटिस के अनुसार 10 अक्टूबर से सभी अवर अभियंता और प्रोन्नत सहायक अभियंता जिला मुख्यालय पर अधीक्षण अभियंता जौनपुर के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे तथा इससे उत्पन्न किसी भी बिजली संकट अथवा औद्योगिक अशांति की जिम्मेदारी विद्युत प्रबंधन की होगी ।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال