सिकरारा,जौनपुर
शारदीय नवरात्रि महोत्सव के पावन पर्व पर राधा कृष्ण लोक कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में चल रही दिव्य श्री राम कथा ग्राम पंचायत अजोसी सिकरारा वहीं पर अयोध्या धाम से पधारे राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पूज्य शिवम जी महराज ने कहा कि भगवान का अवतार धर्म की रक्षा के लिए होता है,पति पत्नी में प्रेम और सामंजस्य श्री राम कथा सिखाती है इसलिए श्री रामकथा का आश्रय लेना चाहिए और उन्होंने भक्तो को दिव्य कथा का श्रवण पान करा के मंत्रमुग्ध कर दिया कथा के मध्य में भोजपुरी सिनेमा स्टार अभिनेता अरविंद अकेला उर्फ़ कल्लू का आगमन हुआ और अरविंद अकेला कल्लू ने सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर मां के भक्तो को भाव विभोर कर दिया कार्यक्रम के आयोजक धर्मराज यादव एवं उनका पूरा मां के भक्ति में लीन है साथ ही साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी कथा का रस पान किया.
Tags
सिकरारा जौनपुर