सुजानगंज
क्षेत्र के बसरही नाथ हायर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व प्रबंधक रहे राम चन्द्र तिवारी का हुआ निधन जिससे शिक्षको मे शोक व्याप्त है ज्ञात हो कि वह उनका जन्म सन सुजानगंज के बस रही ग्राम सभा कोलाहलपुर में सन 1933 में हुआ था और उन्होंने अपने पैतृक आवास पर ही अंतिम साँस ली और वह सन 1968 से 2007 तक संस्थापक प्रबंधक के रूप में सेवा देने के बाद उन्होंने संतोष कुमार तिवारी पूर्व ब्लाक प्रमुख को प्रबंधकीय कार्य भार सौंप दिया और वह राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कालेज से सन 1996 में बाबु पद से सेवानिवृत्त हुए और उन्होंने प्रबंधकीय समिति के दौरान लगभग 22 लोगों की नियुक्ति अपने कार्यकाल में कराये जिससे उन परिवारों में आज उजाला सा दिख रहा है और आज परिजनों के साथ साथ पूरा विद्यालय परिवार शोक में है जिसकी सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उनके आवास पर एकत्रित होने लगी.
Tags
सुजानगंज