सुजानगंज
क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि स्वच्छता जीवन की महत्वपूर्ण इकाई है। आप सभी लोग अपने आस पास स्वच्छता अभियान जरूर चलाएं। उन्होंने अधीक्षक डॉ देवेंद्र पाल से कहा कि अस्पताल परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक हॉल बनवाने के लिए शासन को पत्र लिखा था जिसकी कीमत 57.9 लाख है। शासन द्वारा तीस प्रतिशत धन आ गया है। बहुत जल्दी ही इस हॉल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इसके बन जाने से मरीजों को सुविधा मिलेगी। इस हॉल में डाक्टरों को भी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर मनोज द्विवेदी, आनंद तिवारी,डॉ पुनीत कश्यप,रजत गुप्ता, सूरज तिवारी, महेंद्र बिंद, पुष्पेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
सुजानगंज