ग्रामीणांचल की बेटी ने वि वि में गोल्ड मेडल प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का मान




राज्यपाल ने सुनीता को गोल्ड मेडल प्रदान किया
श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय की छात्रा सुनीता को मिला गोल्ड मेडल
सुजानगंज, जौनपुर
क्षेत्र के श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय के पुराणेतिहास विभाग की छात्रा सुनीता ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में बृहस्पतिवार को राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त कर माता-पिता के साथ-साथ महाविद्यालय का नाम रोशन कर दिया। पुराणेतिहास विभाग में छात्रा सुनीता को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कुलाधिपति  के हाथों गोल्ड मेडल मिलने की खबर मिलते ही महाविद्यालय में जश्न शुरू हो गया। छात्रा सुनीता को गोल्ड मेडल मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 विनय कुमार त्रिपाठी ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि यदि बच्चों द्वारा अथक परिश्रम किया जाए तो उनका परिश्रम व्यर्थ नहीं जाता। यह ऐसा महाविद्यालय है जहां पर प्रतिवर्ष कोई न कोई छात्र गोल्ड मेडल प्राप्त करता  है। छात्रा सुनीता ने गोल्ड मेडल मिलने पर इसका पूरा श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को दिया। सुनीता की सफलता मिलने से पुराणेतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष आचार्य इंद्रदेव द्विवेदी एवं अध्यापकों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पं0 शिवानंद चतुर्वेदी, पं0 विनोद कुमार तिवारी, आचार्य उमेश तिवारी, जितेंद्र सिंह, पं0 संदीप तिवारी, आचार्य खगेंद्र मिश्र आदि प्राध्यापक एवं छात्र मौजूद रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال