विद्युत विभाग द्वारा हुई कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के समस्याओं का किया गया निस्तारण

सुजानगंज, जौनपुर

 क्षेत्र के मछलीशहर विद्युत उपकेंद्र के सहायक अभियंता अभिषेक केसरवानी  ने उपभोक्ताओं के निस्तारण हेतु अभियान चलाया जहां पर मुस्तफाबाद बाजार (निकट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) के समाने कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या को सुनी जिसमें उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा किए और कई उपभोक्ताओं ने अपने त्रुटिपूर्ण बिलों को सुधार करने के लिए प्रार्थना पत्र लिख कर जेई अभिषेक केसरवानी को दिया जिसपर जेई ने तत्काल कार्यवाही करते हुए शीघ्र सुधार करने के लिए एसडीओ को प्रेषित किया. जहां पर विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत लाइनमैन विजय कुमार, घनश्याम,मिश्री लाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।


JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال