सम्प्रदायिकता और नफ़रत फैलाने वाली भाजपा की दवाई है पीडीए -श्याम लाल पाल
भाजपा पर जमकर बरसे सपा के प्रदेश अध्यक्ष
सुजानगंज,जौनपुर
क्षेत्र के एक मैरिज हाल मे आयोजित विश्वकर्मा पूजा के आयोजन मे मुख्य अतिथि श्याम लाल पाल भजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार शोषण की सरकार, पेपर लीक की सरकार, संविधान को ख़त्म करने वाली और आरक्षण को खत्म करने वाली सरकार है.उन्होंने कहा की सपा पीडीए की सरकार है यह वह पी पी डी ए है जो भाजपा सरकार की दवा है इसी की वज़ह से भाजपा आज घबराई हुई है. इसी पीडीए की वजह से ही आज सपा तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है.उन्होंने कहा की वर्त्तमान सरकार हार काम जाती देखकर कर रही है, एनकाउंटर सिर्फ मुसलमान और यादवों का किया जा रहा है. शिक्षा पर उन्होंने कहा की वर्तमान सरकार सिर्फ शिक्षा को समाप्त करना चाहती है वह चाहती है की शिक्षा सिर्फ पूजीपतियों तक ही सिमित रहे. यदि देश मे एक देश एक चुनाव लाया जा सकता है तो एक देश एक शिक्षा की नीति सरकार क्यों नहीं अपनाती.उन्होंने अपने पार्टी के बारे मे बतया की उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य समजवाद है जिसमे प्रत्येक वर्ग का विकास निहित है. जबकि वर्तमान सरकार केवल पूजीवाद पर ही निर्भर है. मुख्य अतिथि के अलावा विधयाक पंकज पटेल, सदस्य विधान परिषद आशुतोष सिन्हा, पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, आदि वक्ताओ ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर पूर्व मंत्री संगीता यादव, विधान सभा अध्यक्ष राम अकबाल यादव,डाॅ
Tags
सुजानगंज जौनपुर