सुजानगंज
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने से श्री गौरी शंकर धाम सुजानगंज में स्थित श्री ऊर्धवाहो बाबा के मंदिर में मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिस दरमियान दर्शनार्थियों को उर्धवाहो बाबा मंदिर में दर्शन के लिए थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता था, परंतु अब जीर्णोद्धार के बाद मंदिर को दर्शन हेतु सामान्य जन के लिए खोल दिया गया। मान्यता के अनुसार श्री गौरी शंकर धाम के प्रथम पुजारी जी की यह मंदिर समाधि स्थल है, जिसका श्री गौरी शंकर धाम का दर्शन करने के साथ उर्धवाहो बाबा के मंदिर का दर्शन करना भी शुभ माना जाता है, जिससे प्रभावित होकर गीता शुक्ला पत्नी ओम प्रकाश शुक्ला से. नि. IAS के द्वारा अपनी माता स्व. केशरी त्रिपाठी पत्नी स्व. जगदीश प्रसाद त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य,निवासी ग्राम पुरा कोदई की स्मृति में इस पवित्र मंदिर का जिर्णोद्धार कराया गया। गीता शुक्ला का ससुराल सुल्तानपुर में है तथा इनका मायका पूरा कोदई में है इनके भाई आनंद प्रकाश त्रिपाठी मछली शहर विकासखंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
Tags
सुजानगंज