मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर
जनपद जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के अंतर्गत फत्तूपुर कला निवासी अरविन्द पाण्डेय की कर्म भूमि भले ही पंजाब रही हो मगर जन्म भूमि के लगाव के चलते अपने गाँव में उन्होने एक स्कूल खोल दिया। तथा एक अस्पताल खोलने का वादा भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरिजेश मिश्र जी ने किया। मुख्य अतिथि डा० दिनेश चंद्र यादव तथा विशिष्ट अतिथि महेन्द्र पाण्डेय जी ने रहे। संचालन अमित श्रीवास्तव ने किया।
विद्यालय प्रबंधक श्री अरविन्द पाण्डेय जी ने विद्यालय के भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। तथा प्रधानाचार्य संतोष उपाध्याय जी ने अनुशासन व शिक्षा की गुणवत्ता पर पर बल दिया।
पंजाब में प्रोफेसर व साहित्यकार अनिल पाण्डेय ने बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चो की पढ़ाई का पूरा खर्च विद्यालय परिवार उठाएगा।
विद्यालय उद्घाटन समारोह में सरस्वती वंदना तथा सुन्दर काण्ड का पाठ भी किया गया व महाप्रसाद का वितरण किया गया। तथा विशिष्ट प्रतिभाओं व गणमान्य लोगों अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 
इस मौके पर श्याम शंकर पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार, गंगेश सिंह पत्रकार, सुनील पाण्डेय, सुरेश चंद्र मिश्र, रमाशंकर यादव, शैलेंद्र उपाध्याय, सुनील पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, लालजी पाण्डेय, रमाशंकर पाण्डेय, रिंकू शुक्ला, अमित मिश्र व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Tags
मुंगरा बादशाहपुर