सुजानगंज
स्थानीय क्षेत्र के राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुजानगंज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तरुण चौबे ने उपस्थित स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के बारे में बताया कि युवा असीमित ऊर्जा एवं शक्ति का भंडार है, युवाओं के बदौलत ही आज भारत पूरी दुनिया के सामने विकसित राष्ट्र के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रदीप कुमार यादव ने किया जिसके अंतर्गत उन्होंने स्वयंसेवकों को सदैव राष्ट्र के हित में खड़े रहने तथा मन में सेवा भाव धारण करने का आग्रह किया कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवक/ स्वयं सेविकाओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार चौबे, डॉ कुमार यादव, डॉ अशोक पाल, के साथ विद्यालय के अन्य प्रवक्ता के तथा समस्त स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका उपस्थित रहे।