यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन क्षेत्र के रसूलपुर गांव में किसान के खेत में 10 किलो गोभी का फूल मिलने से प्रदेश में बना चर्चा का विषय

जौनपुर। 

खुटहन क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक किसान के खेत मे उगी 10 किलोग्राम वजनी गोभी कौतूहल का विषय बनी है। इस बड़ी उपलब्धि पर लोग किसान की खूब प्रशंसा कर रहे है।

यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन क्षेत्र के रसूलपुर गांव में किसान के खेत में 10 किलोग्राम वजनी गोभी का फूल उगा हुआ था, जिसके बाद यह ख़बर कौतूहल का विषय बना हुआ है। इस बड़ी उपलब्धि पर लोग किसान की खूब प्रशंसा कर रहे है।

जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी रामदेव मौर्य एक छोटी जोत के किसान है। वह खेती में हाड़तोड़ मेहनत कर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करते है। हर वर्ष की भांति इस बार भी वह अपने खेत मे गोभी की फसल लगाए थे। उन्होंने बताया कि वह सब्जी की खेती के लिए अपने खेत में शुद्ध देसी खाद का प्रयोग करते है। इसके अलावा समय समय पर निराई गुड़ाई, सिंचाई व उचित मात्रा में कीटनाशक का छिड़काव करते है। जिससे फसल की पैदावार अच्छी होती है। किसान यदि देशी खाद का प्रयोग खेती में करे तो कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकता है। उनके पास 6 बिस्वा जमीन है। उसी में वह हर सीजन में खेती करते हैं। कभी खेत खाली नहीं छोड़ते है। 6 विस्वा खेत में 8 हजार रुपये की लागत लगाकर उन्होंने इस बार तीस हजार रूपये से ज्यादा कमाया है। खेत मे पैदा हुई हर गोभी का वजन करीब 8 से 10 किलोग्राम तक है। जिसका बाजार में कीमत 80 से 100 रुपये तक है ।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال