खेल मुकद्दर का था खिलाड़ी हम चुने गये,
झोली खाली रही फिसड्डियों में गिने गये ।
टूटी नाव का सहारा ,बस इतना मिला मुझको,
हम रोते हुए समन्दर की,सीप में चुने गये ।
छूकर गुजर गये थे, पास से खुशनुमा हालात ,
बुत बनके हम बदतर, हालात के होते गये ।
रास्ते बहुत देखे हैं समय-समयानुसार ,
ठोकरें नसीब में खाते हुए, अब थककर चूर हो गये ।
असर कभी दिखा नहीं, पर सबने यही कहा,
दुआ मांगते हैं तेरे लिए,
लगता है दुआओ को भी गुरूर हो गया,
तभी तो मंजिल से हमेशा दूर होते गये ।
किसी का नहीं तो, होकर किसी का भी देखलो यारों,
तरसना तड़पना..., प्रेम में,
तन्हाई की सीमा पार हो गये ।
प्रेम से; प्रेम को; प्रेम की निगाह से देख क्या लिया,
जीवन के सारे शौक गवां, निष्प्राय बैठक से हो गये ।
जिस नाव पर बैठकर, हम जी रहे है जिन्दगी,
समतल कहीं नहीं, सब उबड-खाबड हो गये ।
फलक के फतह की कोशिश अनवरत करती,
यौवन प्रेम को दरकिनार कर मेहनत के हो गये ।
(स्वरचित)
प्रतिभा पाण्डेय "प्रति"
चेन्नई