सफलता के लिए परिश्रम करना आवश्यक- पंकज द्विवेदी
सुजानगंज जौनपुर
किसी भी क्षेत्र चाहे वह शिक्षा हो खेल हो या अन्य अपने अभीष्ट लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना आवश्यक होता है । तभी हम अपने अभीष्ट लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं उक्त उद्गार पंकज द्विवेदी जॉइंट कमिश्नर कस्टम मुंबई बतौर मुख्य अतिथि जे0पी0 इंटरनेशनल स्कूल, सुजानगंज के तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता उमंग के समापन के अवसर पर व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणांचल में इस प्रकार के विद्यालय की स्थापना अपने में अद्वितीय है। इसके पूर्व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 उत्कर्ष द्विवेदी, रोहित कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष सुजानगंज, दिनेश कुमार मिश्रा प्रबंधक ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इसके पूर्व खेल में प्रतिभाग करने वालों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 ज्ञानदेव द्विवेदी ने किया। संचालन विवेक कुमार मिश्रा ने किया। आए हुए अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 जयप्रकाश तिवारी ने किया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने हेतु शारीरिक शिक्षक सचिन चौरसिया को विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा किरण उपाध्यक्ष ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रेम शंकर तिवारी, विजय शंकर तिवारी, विजय कुमार तिवारी, दया शंकर तिवारी, अंबिका प्रसाद आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।