सर्राफा व्यवसायी के घर पहुंचकर व्यापारी नेता ने जताया शोक

उमेश सेठ के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार गिया जाय: श्रवण जायसवाल

पुलिस अधीक्षक से से टेलीफोनिक वार्ता करके दिलाया आश्वासन

जौनपुर। 

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर का प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को फतेहगंज बाजार पहुंचा जहां के सर्राफा व्यवसायी उमेश सेठ की हत्या, लूट की घटना को अन्जाम देने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, लूटे गये जेवरों की बरामदगी सहित पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देने हेतु प्रशासन से वार्ता करके शीघ्र ही उनके खाते में आर्थिक सहायता आने की बात कही। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा से दूरभाष पर वार्ता करके अपनी मांगों से अवगत कराया जिस पर उन्होंने परिजन को 5 लाख रूपये की सहायता शासन से दिलाने की बात कही। वहीं श्री जायसवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाय। साथ ही आगे कोई घटना न घटे, इसके लिये प्रशासन को आगाह भी किया। प्रतिनिधिमण्डल की अगुवाई जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने किया जहां उनके साथ व्यापारी नेता श्याम चन्द अग्रहरि, संजीव साहू, निजामुद्दीन अंसारी, दिनेश यादव, शेखर साहू, नितिन जायसवाल, सिराजुद्दीन, सोनू, शाहिद के अलावा तमाम व्यापारी रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال