समाचार पत्र विक्रेता संघ जौनपुर का 28वां वार्षिक समारोह धूमधाम से मना

जाड़ा—गर्मी—बरसात झेलकर हम तक अखबार पहुंचाने वालों के लिये सदैव खड़ा रहूंगा: ज्ञान प्रकाश सिंह

वरिष्ठ वितरकों सहित संघ को सहयोग देने वालों को किया गया सम्मानित

जौनपुर। 

समाचार पत्र विक्रेता संघ जौनपुर का 28वां वार्षिक समारोह नगर के मीरपुर में स्थित संघ भवन के सभागार में हुआ जहां सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। जौनपुर नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि डा. राम सूरत मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता/समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह रहे जिनका अध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने अंगवस्त्रम्, सम्मान पत्र एवं विजय तिलक लगाते हुये पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
साथ ही पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन का स्वागत महामंत्री अवधेश मौर्य, लोक गीत गायक आशीष पाठक अमृत व पूर्व अध्यक्ष राम प्यारे प्रजापति का स्वागत संतोष मौर्य पचोखर और राष्ट्रीय बैडमिण्टन खिलाड़ी बाबा मौर्य का स्वागत मीडिया प्रभारी पंकज मौर्य ने किया। वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष डा. राम सूरत मौर्य का स्वागत कोषाध्यक्ष मंगरू राम मौर्य, भागवत नारायण चौरसिया का स्वागत पवन साहू, सभासद कलेन्दर बिन्द एडवोकेट का स्वागत कुलदीप साहू ने किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में संघ को विभिन्न रूप से सहयोग करने पर समाजसेवी अरविन्द बैंकर्स, सपा नेता राजकुमार यादव, कोटेदार अजय गौतम, शिव कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य विकास यादव, समाजसेवी जगदीश बिन्द, सभासद जगदीश मौर्य गप्पू को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने समाचार पत्र विक्रेता विरेन्द्र मौर्य गप्पू, विजय शर्मा सहित अन्य साथियों को अंगवस्त्रम् एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि समाचार वितरक जाड़ा, गर्मी एवं बरसात को झेलते हुये प्रतिदिन देश—दुनिया की खबरें अखबार के माध्यम से हम लोगों तक पहुंचाते हैं। तमाम राजनैतिक लोग हैं लेकिन अभी तक इन विक्रेताओं की तरफ कोई ध्यान नहीं देखा। साथ ही उन्होंने घोषणा किया कि मैं किसी राजनैतिक पद पर रहूं या न रहूं लेकिन इस वितरक समाज के लिये समय—समय पर इनका सहयोग करता रहूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डा. राम सूरत मौर्य ने कहा कि इन समाचार पत्र विक्रेताओं के लिये मैं हर सम्भव सहयोग करूंगा। वहीं पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, बाबा मौर्य, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, विकास यादव, चन्दौली से आये भागवत नारायण चौरसिया, अरविन्द बैंकर्स सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला ने किया। अन्त में जिलाध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने समस्त अतिथियों, सहयोगियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रतिभा साहू एवं अविका साहू ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया, वहीं लोक गीत गायक आशीष पाठक अमृत ने अपनी गीतों से लोगों को सराबोर कर दिया। इस अवसर पर नरेन्द्र मौर्य, सुनील मौर्य, बबलू मौर्य, राजेश मौर्य, मो. रफीक, रमेश चन्द्र मौर्य, पवन मौर्य, विजय शर्मा, कुलदीप साहू, लालचन्द्र मौर्य, राम स्वारथ मौर्य, संतोष मौर्य, भरत लाल मौर्य, रवि शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال