एक दिवसीय संगोष्ठी अहिंसा के रास्ते युवा चेतना व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सुजानगंज,जौनपुर

एक दिवसीय संगोष्ठी "अहिंसा के रास्ते युवा चेतना व सम्मान समारोह" में मुख्य अतिथि शिक्षा रत्न डॉ प्रमोद के सिंह "राजनीति की पाठशाला" उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ने “किड्स फ्यूचर विंग्स मा गायत्री स्कूल” के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा अहिंसा के रास्ते से ही मानव धर्म व इंसानियत का भाव सुरक्षित हो सकता है । आज के युवाओं को अपने देश व इस ब्रम्हाण्ड को समझने, जानने व सीखने की ज़रूरत है । प्रतिभागी रहे प्रथम स्थान पाने वाले माही उपाध्याय, आदर्श कुमार, अनमोल यादव, सुयश पांडे, भूमि उपाध्याय, आदित्य पटेल, सुभम गौतम, नैंशी चौरसिया, सुभम पटेल, निकिता पाल दस छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान पाने वाले दस छात्र छात्राओं को ब्राउन्स मेडल व प्रमाण पत्र, तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले दस छात्र छात्राओं को सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । विशिष्ट अतिथि देवेंद्र मिश्रा व प्रमुख अतिथि सुशील कुमार मिश्रा कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम अध्यक्षता श्री श्याम शंकर उपाध्याय व आभार प्रकट श्रीमती ज्योति उपाध्याय ने किया । वंदना यादव, अनीता मौर्य, सुमन यादव, रोहिणी मिश्रा, दीपिका तिवारी, सत्यम विश्वकर्मा, शिवम उमर, रविन्द्र उपाध्याय आदि शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال