जौनपुर
जिलाधिकारी के द्वारा 03 गर्भवती महिलाओं की गोदभरायी एवं 02 बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया। जनचौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाया गया। जिलाधिकारी के समक्ष ड्रोन के माध्यम से डीएपी एवं यूरिया के छिडकाव का प्रदर्शन भी किया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा जनचौपाल में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं आमजनमानस को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करने के लिए संकल्प दिलाया गया। उन्होंने कहा कि बीसी सखियों के द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा ह,ै गांव में पेंशन के पैसे निकालने सहित अन्य कार्य किये जा रहे है। जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं के बारे में कहा कि वे स्वयं आत्मनिर्भर होकर अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बना रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त नही प्राप्त हो रही है, इसका कारण केवाईसी का अपडेट न होना व आधार का बैंक से सीडिंग न होना हो सकता है, ऐसे व्यक्ति जनचौपाल में लगे कैम्प में आकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते है। उन्होंने गांव में नियुक्त बीसी सखी चंचल यादव को अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया और ताली बजाकर प्रोत्साहित किया। शिवापार यूनियन बैंक में बीसी सखी के पद पर तैनात निशा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उनके द्वारा अन्य महिलाओं को भी आगे बढने कि लिए प्रेरित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी रमाकान्त यादव ने बताया कि पहले कृषि कार्य के लिए कर्ज लेना पड़ता था लेकिन अब इस योजना के सहयोग से कर्ज नही लेना पड़ रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 01 दिसम्बर 2023 को जनपद के विकासखंड सिकरारा की ग्राम पंचायत भूवाकला और दुदौली, धर्मापुर की ग्राम पंचायत गददोपुर और गोपालपुर, सिरकोनी की ग्राम पंचायत इस्मैला और शिवापार, मुफ्तीगंज की ग्राम पंचायत भुइली और बारी, केराकत की ग्राम पंचायत गौसपुर मनियरा और शाहबुददीनपुर, डोभी की ग्राम पंचायत बलरामपुर और बीरीबारी, रामनगर की ग्राम पंचायत बशीरपुर और सरायबिक्रम, बरसठी की ग्राम पंचायत पचौली और भगेरी, मछलीशहर की ग्राम पंचायत सरायदेवा और टिकरा, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत मादरडीह और रायपुर, महराजगंज की ग्राम पंचायत गददोपुर और कैलावल, बदलापुर के ग्राम पंचायत बघाडीकला और कछौरा, सुईथाकला की ग्राम पंचायत गुडबडी और मनवल, शाहगंज की ग्राम पंचायत गोल्हागौर और परासीन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज स्वास्थ्य शिविर में कुल 10172 लोगों की जांच की गयी जिसमें 6003 लोगो की टी.बी की जांच की गयी। 433 सिकल सेल एनीमिया की जांच की गयी, पीएम उज्ज्वला 174 व्यक्तियों को नया नामांकन किया गया। 31599 लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया। 32 स्थानीय कलाकारों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-के0वाई0सी0 की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया।
Tags
जौनपुर