मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न स्कूल/कॉलेज/सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं को किया गया जागरूक

जौनपुर।

जनपदीय पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-4.0 के तहत विभिन्न स्कूल/कॉलेज/सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में किया जा रहा जागरुक 
आज दिनांक 07.11.2023 को मिशन शक्ति अभियान फेज-4.0 के क्रम में जनपदीय पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा अपने अपने थाना अन्तर्गत विभिन्न स्कूलो/कॉलेजो/सार्वजनिक स्थानों पर जाकर बालिकाओं/महिलाओं को आत्मरक्षा, गुड टच एवं बैड टच व उनके अधिकारों,सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों के बारें में जागरुक किया जा रहा है तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में तथा साथ ही साथ साइबर अपराधों के बारें में जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन-1930 की उपयोगिता सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है ।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال