Lucknow News : केजीएमयू ने राष्ट्रपति को भेजा न्योता


लखनऊ। केजीएमयू का दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरूहो गयी हैं। 11 दिसंबर होने वाले इस समारोह शामिल होने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू का न्योता भेजा है। दीक्षांत समारोह में केजीएमयू के सबसे प्रतिष्ठित हीवेट और चांसलर मेडल दिया जाएगा। इसके लिए विभागों से सूची मांगी जा चुकी है। 21 व 22 दिसंबर को स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किए जायेंगे। केजीएमयू में हर साल रंगारंग कार्यक्रम रैप्सोडी मनाया जाता है। इस बार सालाना जलसा रैप्सोडी 11 अक्तूबर से मनाया जाएगा। जो 13 तक चलेगा। केजीएमयू के सरदार पटेल मैदान में कार्यक्रम का आनाज होगा। इसमें एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग 2020 बैच की छात्र-छात्राएं खेल-कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال