इसी अनुक्रम में स्वच्छता जागरूकता अभियान का समापन समारोह मंगलवार को दीवानी न्यायालय परिसर जौनपुर में स्थित मीटिंग हॉल में किया गया। उक्त समारोह में प्रत्येक स्तर के विद्यालयों में से दोनों संवर्गों में चयनित किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट प्रथम, द्वितीय व तृतीय कुल-18 प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय व छात्र को भी पुरस्कृत किया गया। इसी अनुक्रम में जनपद न्यायालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लालता प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ कार्य सम्पादित किए जाने हेतु ‘‘सजीव पौधा‘‘ भेंट कर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्रीमती रीता कौशिक, सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी सचिव/सिविल जज सी0डि0 श्रीमती ज्योति अग्रवाल, अपर जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश चन्द्र यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय एवं न्यायिक प्रतिष्ठान के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव/सिविल जज सी0डि0, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर श्रीमती ज्योति अग्रवाल द्वारा बताया गया कि 2 अक्टूबर 2023 से सम्पूर्ण जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सम्पूर्ण जनपद व तहसील स्तर व ब्लाक स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों द्वारा जनपद के आमजन के मध्य स्वच्छता के महत्व का प्रचार-प्रसार करने हेतु एवं जागरूकता हेतु प्रभात फेरी एवं रैलियां निकाली गई तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर मध्यस्थ संजय कुमार उपाध्याय, पैनल अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार यादव, पी0एल0वी0 गण एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।