जौनपुर
आयुष अधिकारी ने अवगत कराया कि धरावं एवं मीरगंज में आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। धनराशि आवंटित होते ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।
जनपद जौनपुर में 30 बेड आयुष एकीकृत चिकित्सालय हेतु प्रस्ताव आगणन स्वीकृति हेतु मिशन निदेशक को प्रेषित किया जा चुका है। उक्त चिकित्सालय का निर्माण सिकरारा जौनपुर में होना है। जनपद जौनपुर में नकली औषधियों की धर पकड़ हेतु सैम्पल प्राप्त कर औषधि विश्लेषक लखनऊ को प्रेषित किया जा चुका है. जनपद में कुल 40 आयुष चिकित्सालय (होम्योपैथिक) क्रियाशील है, जिसमें 12 चिकित्सालय हेल्थ वेलनेस सेण्टर के रूप में कार्यरत हैं। हेल्थ वेलनेस केन्द्रों पर योग प्रशिक्षक (महिला/पुरुष) की नियुक्ति की प्रक्रिया गतिमान है। जनपद में होम्योपैथिक चिकित्सालय के निर्माण हेतु कुल 05 (राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय-01 बदलापुर, 02 गोपालपुर 03 पचेवरा 04 धैरइल 05 देवकली) हेतु भूमि प्राप्त हो चुकी है। आयुष मिशन लखनऊ वर्ष 2023-24 में उल्लेखित चिकित्सालयों के चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव पारित हो चुका है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, जिला आयुष अधिकारी, होम्योपैथी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।