जौनपुर
जन चौपाल में पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान विभागों के द्वारा कैम्प भी लगाया गया था जहां पर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनके आवेदन भी लिए गए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से कहा कि पात्रों का आवेदन लेकर उनका सत्यापन कराते हुए शीघ्र लाभ दिलाये. ग्राम वासियों द्वारा शिकायत किया गया कि जल निगम के द्वारा पाइप डालने के लिए सड़क खोद कर छोड़ दिया गया है जिस पर अधिशाषी अभियंता जल निगम द्वारा बताया गया कि 30 अक्टूबर 2023 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि सुनिश्चित कराए कि गांव में कोई भी पेंशन की पेन्डेसी न रहे।
जन चौपाल में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को विद्युत कटौती की समस्या से अवगत कराया, जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि यदि तार जर्जर हो गये है तो जल्द से जल्द बदलवा दिया जाए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा नवनिर्मित पंचायत भवन/ग्राम सचिवालय तथा मॉडलशाप का फीता काटकर उद्घाटन किया. तद्पश्चात जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के द्वारा पौधरोपड़ भी किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वी.के. यादव, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही, उप परियोजना निदेशक डा. रमेश चन्द्र यादव सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।