मड़ियाहूं जौनपुर
थाना मड़ियाहूँ व रामपुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में घटित हत्या की घटना में 06 घंटे के अन्दर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, हत्या की घटना में मुख्य अभियुक्त को लगी दो गोली, कब्जे से एक पिस्टल 7.65 mm बोर मय एक जिन्दा कारतुस व 05 खोखा कारतुस, एक तमंचा .315 बोर मय एक खोखा .315 बोर बरामद।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, जौनपुर, डाॅ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ, श्री चोब सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्र.नि. विजय शंकर सिंह द्वारा थाना स्थानीय की पुलिस टीम एवं थानाध्यक्ष रामपुर की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.10.2023 समय करीब 05.00 बजे शाम को जयप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डु सिंह पुत्र अवधेश सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम नेवादा थाना मड़ियाहूँ को एक बाईक सवार तीन बदमाशों द्वारा गोली मार दी गयी, जिसमें घायल व्यक्ति का इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । घटनास्थल से एक अभियुक्त गोलू यादव पुत्र सभाजीत यादव ग्राम महमदपुर थाना मड़ियाहूँ को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा शेष दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत किया दबिस दिया जा रहा था । दविश के दौरान थाना मड़ियाहूँ अन्तर्गत रामनगर ब्लाक मोड़ के पास मुख्य अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र अच्छेलाल यादव ग्राम महमदपुर थाना मड़ियाहूँ जौनपुर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी । घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर दवा ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया ।
विवरण- उक्त प्रकरण में प्र0नि0 मय हमराह के घटनास्थल पर पहुचकर घटना में आरोपीगण की गिरफ्तारी के संबंध में हम लोग आपस में बात कर रहे थे कि तभी मुखबिर खास आकर बताये की जयप्रकाश सिंह को गोली मारने वाले दोनों लड़के इस समय काले रंग की पल्सर बाईक से जमालापुर की तरफ जा रहे हैं कहीं बाहर भागने की फिराक में है और उनके पास असलहे भी हैं, इस सूचना पर थानाध्यक्ष रामपुर श्री विक्रम लक्ष्मण सिंह को तलब कर मुखबिर खास की सूचना से अवगत कराते हुए मय हमराहियान के पुलिस टीम के बसुही पुलिया से मड़ियाहूँ जाने वाले मार्ग की तरफ रामनगर मोड़ से 50 मीटर पहले पहुंच कर एम्बुस लगा कर अभियुक्त का इंतजार करने लगे, तभी दो व्यक्ति मोटरसाईकिल से आते हुए दिखायी दिये, हम पुलिस वाले उसे टार्च की रोशनी से इशारा करके रोकने का प्रयास किया गया तो तेजी से मोटरसाईकिल को चलाकर रामनगर ब्लाक मार्ग पर मुड कर भाने लगे। हम पुलिस वाले बाईक सवार व्यक्ति को घेर लिये तथा उन्हे चेतवानी दिये कि तुम पुलिस के घेरे में आ गये हो अपना आत्मसमर्पण कर दो, परन्तु नहीं माने और हम लोगों को लक्ष्य करके चार राउंड फायर किये जिससे दो राउंड प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के बुलेट प्रुफ जैकेट मे लगी, पुनः अपराधियों ने दो-दो राउंट और फायर किये जिसमें एक गोली हमराही का. दीपक यादव के बाये कुहनी से ऊपर छूते हुए निकल गयी तथा दूसरी गोली थानाध्यक्ष रामपुर के हमराही का. सुरेन्द्र चौधरी के बाये बाजू को छुते हुए निकल गयी। जीवनरक्षार्थ हेतु साथ में लिये हुए सरकारी पिस्टल से चार राउंड फायर किये तथा थानाध्यक्ष रामपुर द्वारा एक राउंड फायर किया गया तो एक व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज आयी तथा दूसरा व्यक्ति तेजी से मोटरसाईकिल स्टार्ट कर हम पुलिस वालों को लक्ष्य कर एक राउंड फायर कर मोटरसाईकिल से तेजी से अढनपुरकी तरफ भागा कि थानाध्यक्ष रामपुर द्वारा अपनी टीम के साथ उस व्यक्ति का पीछा करने लगे तत्पश्चात प्र.नि. मय हमराहियान के उस चिल्लाने वाले घायल व्यक्ति को पकड़ लिया गया तो देखा गया कि उसके दोनों पैरों पर गोली गयी है और दर्द से कराह रहा है तथा वहाँ से लगभग एक हाथ की दूरी पर एक असलहा पड़ा मिला। अभियुक्त ने अपना नाम अभिषेक यादव उर्फ पोलू पुत्र अच्छेलाल यादव उर्फ बड़े बाबू ग्राम महमदपुर थाना मडियाहूँ जौनपुर बताया जिसे समय करीब 22.35 बजे दिनांक-12.10.2023 को गिरफ्तार किया गया तथा जामा तलाशी से पहने हुए जिन्स पैंट के बाये फेटें से एक 315 बोर तमंचा एवं उसमें से एक खोखा कारतूस बरामद हुआ तथा घायल अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु सीएचसी रवाना किया गया । तत्पश्चात थानाध्यक्ष रामपुर उपस्थित आये तथा बताये कि भागा हुए अभियुक्त अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार हो गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता-
1. अभिषेक यादव उर्फ पोलू पुत्र अच्छेलाल यादव उर्फ बड़े बाबू ग्राम महमदपुर थाना मडियाहूँ जौनपुर। (घायल)
2. अभिषेक गोलू यादव पुत्र सभाजीत यादव ग्राम महमदपुर थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
आपराधिक इतिहास-
1. मु.अ.सं. 260/23 धारा 302 भादवि थाना मड़ियाहूँ जौनपुर
2. मु0अ0सं0 261/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मडियाहूँ, जौनपुर
बरामदगी-
1.एक पिस्टल 7.65 mm बोर मय एक जिन्दा कारतुस व 5 खोखा कारतुस (पुलिस मुठभेड़)
2.एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा 315 बोर ( आलाकत्ल संबंधित मु.अ.स. 260/23 धारा 302 भादवि)
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र.नि. विजय शंकर सिंह थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर
2. थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह थाना रामपुर जौनपुर
3. व.उ.नि. अजय शर्मा थाना रामपुर व उ.नि. सन्तराम यादव, उ.नि. रामशरण यादव थाना मड़ियाहूँ जौनपुर
4. हे.का. कपिल पासवान, हे.का. सूरज सोनकर, हे.का. शिवपूजन यादव, हे.का. कालिका यादव, हे. का. अजय यादव, हे.का. रामविलास, का. दीपक यादव, का. सूर्य कुमार यादव, का. रामआशिष यादव, का. संदीप यादव, का. शिवम गुप्ता, का. देवेन्द्र कुमार थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर एवं का. सुरेन्द्र चौधरी, का. रामेश्वर यादव थाना रामपुर जनपद जौनपुर