सुजानगंज-
क्षेत्र के शांति नगर बजार के पास मंगलवार को दोपहर सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत हो गयी।
घनश्याम चौरसिया 48 वर्ष पुत्र राम कुमार चौरसिया निवासी राजा ऊमरी थाना चांदा तहसील लंभुआ सुल्तानपुर दोपहर को बेलवार की तरफ से सुजानगंज की तरफ जा रहे थे। जैसे ही ये शांति नगर बजार के पास पहुंचे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गए और दूर जाकर गिरे जिससे ये गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा सीएससी सुजानगंज में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दी गई पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन घटना से गमगीन थे। इसकी जानकारी होते ही परिवार में भी कोहराम मच गया।