बहुत ही सरल व्यक्तित्व की धनी थी कमला त्रिपाठी - सीमा द्विवेदी

पूर्व प्रधान कमला त्रिपाठी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई

सुजानगंज 

क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरपुर गांव निवासी प्रभाकर मणि त्रिपाठी की धर्म पत्नी स्वर्गीय कमला त्रिपाठी पूर्व प्रधान की पुण्यतिथि मनाई गई.
जहा पर पति प्रभाकर मणि त्रिपाठी के आवास पर अतिथियों द्वारा कई वर्षो से ग्राम प्रधान रहीं स्व. कमला त्रिपाठी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीमा द्विवेदी राज्य सभा सांसद ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय कमला त्रिपाठी बहुत ही सरल व्यक्तित्व की धनी थी. उनके कथनी करनी में कोई अंतर नहीं था. सदैव वे गरीबों की आवाज उठाती थी. उन्होंने लगभग कई पंचवर्षीय ग्राम प्रधान के पद पर रहकर निर्भीकता पूर्वक अपने दायित्वो का बखूबी निर्वहन किया. 
उन्होंने कभी जाति-पाति नहीं देखी, बरपुर ग्राम पंचायत को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है, क्षेत्र उन्हें लोहा मानता था उनके अंदर सेवा भाव कूट-कूटकर भरा था. 
वक्ताओं में अर्चना शुक्ला,राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, डॉ जयप्रकाश त्रिपाठी, पूर्व आयकर आयुक्त गौरी शंकर सिंह, डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा पूर्व एमएलसी शिक्षक संघ वाराणसी, डॉ विनय कुमार त्रिपाठी,सुशील कुमार मिश्रा भाजपा जिला महामंत्री,थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह, कमला शंकर मिश्र पूर्व ब्लाक प्रमुख, मनोरंजन कमिश्नर अखिलेश मणि त्रिपाठी, चंद्रमा त्रिपाठी वन विभाग डीएफओ फॉरेस्ट, डॉ प्रमोद सिंह ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. अतिथियों द्वारा ग्राम सभा के असहाय विधवा विकलांग को साड़ी वितरित किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال