सुजानगंज
क्षेत्र के मिश्रमऊ ग्राम सभा में बुधवार को थाना सुजानगंज द्वारा बनवाए गए एक पुलिस बूथ का उद्घाटन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विवेक सिंह क्षेत्राधिकारी बदलापुर ने बताया कि यह पुलिस बूथ पूरे जिले भर में बनवाए जा रहे, जो कि आम आदमी की सुरक्षा में बहुत ही सार्थक साबित होगा। तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेपी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक जयप्रकाश त्रिपाठी ने पुलिस अपने वक्तव्य में बताया कि थाना सुजानगंज द्वारा अपराध को नियंत्रित करने के लिए बनवाए जा रहे इन पुलिस बूथों का कार्य अत्यंत ही सराहनीय है। इसके पूर्व उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए, तत्पश्चात उपस्थित उक्त अतिथियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पुलिस बूथ का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। उपस्थित अतिथियों तथा क्षेत्र वासियों के प्रति थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हमारे क्षेत्र में कोई भी सज्जन व्यक्ति किसी दुर्जन से प्रताणित न हो। कार्यक्रम में सुनील चतुर्वेदी, प्रभाकर मणि त्रिपाठी, हृदय नारायण दूबे, सुबास यादव मनोज तिवारी, इस आई मनोज सिंह, धनई प्रसाद भारद्वाज, विद्यासागर, मानस तिवारी, संजीव यादव, अजय निर्मल , वरुण यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
सुजानगंज