दिव्यता के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि महोत्सव


महाशिवरात्रि पर हुआ विशाल भण्डारा

चेंबूर,महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के चेंबूर मे श्री नागेश्वर महादेव मंदिर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया.
दो दिनों तक अनवरत चलने वाले अखण्ड श्रीरामचरितमानस पाठ के उपरांत महायज्ञ हवन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.
जहा पर श्रद्धालुओं ने सुबह से ही कतार में खड़े होकर जलाभिषेक कर अपनी मन्नतें मांगे. वहीं पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लिस्स जी. वी. एस. फार्मा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक विशाल राव जी ने महाशिवरात्रि महोत्सव में पहुंचकर श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में माथा टेका और कहा कि हर भक्त के अंदर भगवान के दर्शन की अभिलाषा रहती है और बहुत ही अच्छा लगता है ऐसे दिव्य स्थलों पर जाना चाहिए मन को शांति मिलती है. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व नगरसेविका राजश्री पलांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल ठाकूर, मंडल अध्यक्ष राहुल वाळूजं, उभाठा पूर्ब विधायक प्रकाश फातरपेकर, पूर्व नगरसेवक अनिल पाटणकर,शिवसेना  शिंदे गुट के विभागप्रमुख अविनाश राणे,कांग्रेस के राजू नगराले,रा क पा के दीपक सावंत,समाज सेवक, उद्योग पति,एम सिद्धार्थ, शिवप्रकाश दूबे, दिनेश शुक्ला, अवधेश तिवारी सहित आरएसएस एव विश्व हिन्दू पारिषद एव मानस परिवार सेवा ट्रस्ट के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं पर मंदिर के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह महाशिवरात्रि का 28वा महोत्सव मनाया गया जबकि यह मन्दिर करीब 69 साल पुराना है जिसका जीर्णोद्धार किया गया.

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال