जौनपुर
केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश संगठन मंत्री रजनीश तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि एनडीए सरकार द्वारा पेश किया गया बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहायक बनेगा। उन्होंने कहा कि यह आम जनता का बजट है। यह गरीब, युवा, किसानों और महिलाओं का बजट है। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सहायक साबित होगा। एनडीए सरकार द्वारा लाया गया ये बजट, सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जो आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार साबित होगा। यह बजट नौकरी पेशा वाले मध्यमवर्गीय परिवारों, गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा ।
Tags
जौनपुर