बिहार की बिटिया काजल कुमारी जी जो कि किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है । इस बिटिया ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा से बिहार का नाम रौशन किया हैं। दिनांक 2 दिसंबर 2024 को इन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में भाग लिया और अपने नाम के साथ बिहार को भी गौरवांकित किया । इस सम्मेलन की सबसे कम उम्र की युवा ज्योतिषी रही ये ।इनका जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ हैं l अपनी उम्र से कई गुना ज्यादा गुणी हैं ये। अभी तक इनकी 9 पुस्तकें प्रकाश हुई है जिनमें रहस्मय रामायण अधिक लोक प्रिय रही l इन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा रवींद्र बालिका उच्च विद्यालय से पूरी की है l मैंने अपनी 12वीं की शिक्षा पीएन एगलो संस्कृत विद्यालय से पूरी किया है और ज्योतिष में राजस्थान के ज्योतिष विश्वविद्यालय भारतीय वैदिक ज्योतिष विज्ञान तथा अनुसंधान विश्वविद्यालय से शास्त्री की शिक्षा पुरी की है l ये मुख रूप से सासाराम से कुछ किलोमीटर दूर एक बहुत छोटे गांव पनैला की निवासी हैं।
Tags
बिहार