सुजानगंज
क्षेत्र के पूरा रामसहाय बेलवार मे श्री ब्रम्हा देव पांडे के आवास पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में श्री धाम अयोध्या से पधारे स्वामी श्री हर्ष जी महाराज ने कहा कि जब व्यक्ति के जीवन में अंधकार प्रकट हो उसे कहीं कुछ भी ना दिखाई पड़े तब उसे व्यक्ति को अपने आचार्य के अपने गुरु जन के सन्निधि में बैठ करके कथा श्रवण करनी चाहिए क्योंकि जब व्यक्ति के जन्म-जन्मांतर कल्प कल्पांतर एवं युग युगांतर के पुण्य एकत्रित होते हैं तब उस जीव को उसे मानव को भागवत कथा सुनने का शुभ अवसर प्राप्त होता है. यह भागवत की कथा व्यक्ति के जीवन में ज्ञान का प्रकाश डाल करके उस व्यक्ति के जीवन को विवेक पूर्ण बनती है इसीलिए ऋषि मुनी जन कहा करते हैं की जीवन में जितनी बार अवसर मिले उतनी बार भगवान की मंगलमय भागवत कथा जरूर ही श्रवण करनी चाहिए. इस अवसर पर शैलेन्द्र पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Tags
सुजानगंज