बिना शट-डाउन लिए ट्रांसफर से तार जोड़ते समय हुआ था हादसा,

विधायक के आश्वासन पर  परिजनों ने किया युवक का अंतिम संस्कार।

इलाज के दौरान युवक की मौत, मुआवजे और दोषियों पर सख्त कार्यवाही  की मांग को लेकर अड़े थे परिजन।

सिंगरामऊ। 

सिंगरामऊ थाना अन्तर्गत डेहुणा गांव निवासी अजय हरिजन की बीते बुधवार को बदलापुर पूरा मुकुंद गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई ।शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। इस दौरान परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। ज्ञात हो कि 
बीते बुधवार को बदलापुर पूरा मुकुंद गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया था। अजय बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा था बिजली शटडाउन ना होने से अजय बुरी तरह धू -धू कर जलने लगा आनन फानन में लोगों ने अजय को अस्पताल ले गए   जहां हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान गुरुवार को युवक की मौत हो गई। । इस दौरान एसपी मानव जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी ,विवेक राघव ,शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार विधानसभाध्यक्ष बसपा मौके पर पहुंच कर परिजनों के साथ उचित मुआवजे और दोषियों को सजा दिलाने की मांग पर अड़े थे। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। विधायक ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करके दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने तथा दोनों मृतक के परिवारों को दस लाख रुपए का आर्थिक सहायता,पशु सेड, मुख्यमंत्री आवास, हैंड पंप, बाल विकास योजना से बच्चों के लिए 4000 प्रतिमाह दिलवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। मौके पर एसडीम बदलापुर, तहसीलदार बदलापुर, थाना प्रभारी बदलापुर, थाना प्रभारी सिंगरामऊ, भारीफोर्स के साथ तैनात रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال