सभी आरोपियों की सजा एक नजीर बन जाए- दिनेश कुमार मिश्र
हमें आपस में जातियों में बंटकर नहीं रहना चाहिए - तरुण चौबे
सुजानगंज
क्षेत्र के मछलीशहर थाना अंतर्गत ग्राम सभा मुस्तफाबाद में हुई दलित बच्ची की बलात्कार के साथ हुई निर्मम हत्या की शोक संवेदना व्यक्त करने शनिवार को विश्व हिंदू परिषद संगठन के साथ अन्य सामाजिक लोग पहुंचे। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विश्व हिंदू परिषद सुजानगंज के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा ने प्रशासन व न्यायलय से मांग की, कि इस जघन्य अपराध के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा सुनाई जाए ताकि इस प्रकार के सभी आरोप के आरोपियों की सजा एक नजीर बन जाए, जिला मंत्री विहीप डॉ महेंद्र प्रताप सनातनी ने मृतक परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया, वहीं उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता तरुण चौबे ने कहा कि इन सभी घटनाओं से हमें सीख लेनी चाहिए की हमें आपस में जातियों में बंट कर नहीं रहना चाहिए, बल्कि एक होकर इन विधर्मीयों के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक महिला रुखसार पत्नी इंतजार शेख के साथ तीन अन्य आरोपी मन्नान पुत्र अब्दुल मजीद, मोहम्मद फ़िरदौस पुत्र शमीम, अपचारी रेहान पुत्र सादिक खान की गिरफ्तारी अभी तक इस मामले में हो चुकी है तथा तथा सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत भी किया जा चुका है वहीं परिवार ने बताया की हमें शासन प्रशासन तथा न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है। इस दौरान सौरभ मिश्र, सत्यम मिश्र, इन्द्रमणि, सुरेश पांडेय, उमेश, देवेन्द्र, अनील के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.