चौथी बार शादी करने जा रहा दूल्हा पुलिस ने दबोचा

बारात प्रस्थान से पहले ही पुलिस लेकर पहुंची तीसरी बीबी 

सुजानगंज 

क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। एक युवक चौथी बार शादी करने जा रहा था कि तभी तीसरी पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया। तीसरी बीबी पुलिस लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई और दूल्हे समेत सभी परिजनों को थाने पर उठा लाई। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी के अनुसार
फरजाना पुत्री स्वर्गीय मुस्लिम अंसारी देवरिया बरपुर बदलापुर जौनपुर में अपने मायके में रह रही है। प्रार्थिनी के अनुसार उसकी शादी सुजानगंज के पढुआ सर्वेमऊ बेलवार के शम्स आलम पुत्र असलम से मुस्लिम रिति-रिवाज से हुई थी।  फरजाना के दो बच्चे हैं। पति पत्नी के विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है। युवक ने पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी रचाई दूसरी पत्नी को छोड़ा तीसरी शादी कर लिया। रविवार को चौथी शादी करने जा रहा था। चौथी शादी की भनक जब तीसरी बीबी को लगी तो वह सुजानगंज थाने पर आ धमकी और चौथी शादी का विरोध करने लगी जिस पर पुलिस चौथी शादी करने जा रहे युवक को हवालात में डाल कर विधिक कार्यवाही में जुट गई। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजीव मल्ल ने बताया कि युवक ने तीसरी बीबी को तलाक नहीं दिया है। जब तीसरी पत्नी को शादी की जानकारी हुई तो पुलिस लेकर वह युवक के घर पहुंच गई। बारात प्रस्थान से पहले ही दूल्हे को थाने पर लाया गया। दूल्हे को समझा दिया गया कि जब तक मामला न्यायालय में खत्म न हो जाए तब तक शादी न करो। समझाने के बाद शनिवार की देर रात दूल्हे को छोड़ दिया गया। जब तीसरी पत्नी से कहा गया कि ससुराल जाओगी तो उसने मना कर दिया और भाई के साथ मायके चली गई।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال